Facebook SDK

अल्ट्रावायलेट किरणें क्या होती हैं, UV सेनीटाइजर



अल्ट्रावायलेट किरणें क्या होती हैं

Visible light infrared or radio webs की तरह की अल्ट्रावायलेट लाइट भी इलेक्ट्रोमग्नेटिक रेडिएशन है स्पेक्ट्रम पर यूवी लाइट 4 से 400 नैनोमीटर तक वेवलथ के साथ वायलेंट लाइट और एक्स किरणों के बीच होता है यह नग्न आंखों से नहीं देखी जाती लेकिन सूर्य के अधिक संपर्क में आने से हम इसके प्रभावों को नोट कर सकते हैं


अल्ट्रावायलेट किरणों की खोज

अल्ट्रावायलेट रेडिएशन की खोज 1801 में हुई थी जर्मनी भौतिक विज्ञान निक जोहान विल्हेम रिटर्न ने देखा कि दिखाई देने वाले स्पेक्ट्रम के वायलेंट एंड से परे अदृश्य कैन चांदी के क्लोराइड शिफ्ट कागज को वायलेंट लाइट से भी ज्यादा तेजी से अंधेरे कर देती है उन्होंने रासायनिक प्रतिक्रिया पर जोर देने के लिए ऑक्सिडाइजिंग कहने का और उन्हें ही ट्रे से भी अलग करने के लिए कहा जो पिछले वर्ष दिखाई देने वाले को स्पेक्ट्रम के दूसरे छोर पर पाए गए थे इसके बाद सिकरी रासायनिक गुणों को अपनाया गया था 1903 तक किया गया था कि सबसे प्रभावी वेवलेंथ 250mm थी 1960 में डीएनए पर अल्ट्रावायलेट विकिरण का प्रभाव स्थापित किया गया 1893  में जर्मनी भौतिक वैज्ञानिक सुमन द्वारा 200nm से नीचे वेवलेंथ के साथ अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन की खोज की है जिसे वैक्यूम अल्ट्रावायलेट नाम दिया गया


डीआरडीओ ने बनाया यूपी बेस्ट डिवाइस 10 मिनट में कमरे को करेगा सैनिटाइज

भारत में रक्षा अनुसंधान विकास अधिकरण डीआरडीओ ने एक अल्ट्रावायलेट या ub10 इंफेक्शन टावर को विकसित किया है जिससे जिन क्षेत्रों में संक्रमण का ज्यादा खतरा है उस तेज और केमिकल रहित तरीके से कीटाणु रहित करने में मदद मिलती है यह युवी ब्लास्टर एक युवी बेस्ट एरिया सैनिटाइजर है यह यूपी ब्लास्टर हाईटेक सत हो जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंप्यूटर और लैपटॉप ऑफिस में मौजूद दूसरे गैजेट्स को कीटाणु रहित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जिन्हें केमिकल से नहीं किया जा सकता है बयान के मुताबिक इसके अलावा यह प्रोडक्ट ज्यादा लोगों को की मौजूदगी वाले इलाके के लिए भी असरदार है जिनमें एयरपोर्ट शॉपिंग मॉल मेट्रो होटल फैक्ट्री ऑफिस आदि शामिल है


लैपटॉप या मोबाइल के जरिए हो सकता है ऑपरेट


यह UV बेस्ट एरिया सेनीटाइजर का उपयोग रिमोट ऑपरेशन से लैपटॉप या मोबाइल फोन के जरिए वाईफाई लिंक का इस्तेमाल करके किया जा सकता है बयान में कहा गया कि उपकरण में 6 लाइन पर इनमें प्रत्येक के साथ 43 वाट की यूवीसी पावर 254mm वेवलेंथ पर 360-degree रोशनी के लिए मौजूद है 12 x12 फीट परिमाण के कमरे को कीटाणु रहित करने में 10 मिनट का समय लगेगा जबकि 400 स्क्वायर फीट वाले कमरे के लिए 30 मिनट का समय लगेगा इसके लिए इस उपकरण को कमरे में अलग-अलग जगहों पर रखना होगा यह सैनिटाइजर कमरे को खोलने पर या किसी इंसान के हस्तक्षेप से अपने आप स्विच ऑफ हो जाता है यह विशेषता है इसकी |



Ultraviolet किरणों के फायदे

  • हमारे शरीर द्वारा विटामिन डी का उत्पादन करने के लिए सूर्य से योगी की आवश्यकता होती है विटामिन डी हड्डियों मांसपेशियों और शरीर के मोनिटी सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है
  • यूवी किरणों का उपयोग त्वचा से संबंधित बीमारियों के इलाज में किया जाता है जैसे छाल रोग किस बीमारी में त्वचा की कोशिकाओं को बहुत तेजी से बढ़ा दी है और खुजली पैच विकसित करती है अल्ट्रावायलेट का एक्स्पोज़र त्वचा कोशिकाओं के विकास को धीमा करता है और लक्षणों से राहत पहुंचाता है
  • शोध से पता चला है कि सूर्य की रोशनी मस्तिष्क में कुछ रसायनों का उत्पादन करने के लिए उचित क्रियाएं करने में सहायता करती है जैसे ट्राईपटामाइंस यह रसायन हमारी मनोदशा में सुधार लाने का कार्य करता है
  • यूवी लाइट के द्वारा बैंक में नोट व चेकों को जांचा व परखा भी जाता है जिससे उनके नकली और असली होने की जानकारी प्राप्त हो सके

Ultraviolet किरणों के घातक प्रभाव क्या है

  • यह किरणों में पौधों की वृद्धि की पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती हैं जैसे फोटोसिंथेसिस की क्रिया को कम कर देती हैं इनके नैनो के चलते पौधों और फसलों में बीजों का अंकुरण देर से होता है
  •  शरीर की त्वचा पर काला धब्बा पढ़ते हैं या त्वचा का मेलेनिन कम हो सकता है अधिक यूवी किरणों से कैंसर होने की संभावना भी होती है 

तो दोस्तों आज की टॉपिक में बस इतना ही और इसमें कोई और जानकारी यदि आप देना चाहें तो कमेंट बॉक्स में इसकी जानकारी दे सकते हैं और यह भी बता सकते हैं कि यह blog आपको कितना पसंद आया कृपया कमेंट जरुर करें जिससे हमें आप आपकी पसंद या नापसंद के बारे में जानकारी मिल सके। और यदि कोई त्रुटि हो तो बताएं। plese share
धन्यवाद

Post a Comment

और नया पुराने