Facebook SDK

top bestselling smart watches

भारत एक बहुत बड़ा बाजार बन चुका है अब भारत में भी विदेशों की तरह तरह तरह की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मोबाइल स्पीकर्स और वियरेबल वॉचेस उपलब्ध हो गई है जिनका उपयोग करके हम अपने दैनिक जीवन को और भी अधिक सरल बना सकते हैं और स्मार्ट वॉचेस देखने में भी सुंदर लगती हैं और साथ ही साथ इनमें बहुत सारी खूबियां हैं यह हमारे फिटनेस की जानकारी भी हमें देती हैं और यह भी बताती हैं कि हमें और क्या-क्या करना चाहिए अपने शरीर को फिट करने के लिए हमारे दिल की धड़कन ब्लड प्रेशर आदि सभी चीजें यह घड़ियां बताती हैं और बहुत ही छोटी होती हैं और एक बार चार्ज करने पर हफ्ते भर से अधिक चलती हैं बाजार में विभिन्न प्रकार की स्मार्ट वॉचेस अवेलेबल है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक पसंद की जा रही हैं और साथ ही साथ यह घड़ियां अब स्मार्ट हो गई है यानी कि इनमें अब पुराने डायल की जगह डिजिटल डिस्पले दिया गया है और साथ ही साथ यह वजन में बहुत ही हल्की होती हैं और विभिन्न रंगों में उपलब्ध हैं यह घड़ियां बॉयज एंड गर्ल्स दोनों लोग पहन सकते हैं smart watch मैं हम कॉल कर सकते हैं अपने मोबाइल के मैसेजेस देख सकते हैं और साथ ही साथ अलार्म सेट कर सकते हैं और भी बहुत सारी खूबियों के साथ बाजार में तरह-तरह की स्मार्ट वॉचेस उपलब्ध हैं उनमें से आज हम कुछ स्मार्ट वॉचेस को देखेंगे की उनमें में क्या-क्या खूबियां हैं।

Realme watch


  • Realme watch - यह बाजार में बिकने वाली बहुत ही पॉपुलर घड़ी है इसमें बहुत सारे फिटनेस फीचर्स भी हैं इसमें योगा क्रिकेट मोड बैडमिंटन मोड इंदौर साइकिल मोड रनिंग मोड आदि बहुत सारे फीचर दिए गए हैं साथ ही साथ इसमें अलार्म क्लॉक भी है डेट एंड टाइम डिस्प्ले के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं हार्ट रेट मॉनिटर भी यह घड़ी बताती है और साथ ही साथ कैलोरी काउंट भी करके हमें यह बताती है इसमें एक स्टेप काउंट भी है जो हमारे कदमों की गिनती भी करता है इससे हमें यह पता चल सकता है कि हमने आज कितने दूर पैदल चला है साथ ही साथ यह ब्लूटूथ वर्जन फाइव पॉइंट जीरो को भी सपोर्ट करती है यह 2 घंटे चार्ज करने पर 7 दिन से अधिक का बैकअप देती है और एंड्राइड से भी कनेक्ट हो जाती है इसमें पीपीजी सेंसर दिया गया है black red and green रंग में उपलब्ध है इसका बेल्ट सिलिकॉन का बना है।


Fitbit versa 2 

  • Fitbit versa 2 - यह fitbit से बिकने वाली बहुत ही सुंदर और आकर्षक स्मार्ट वाच है इसका डायल का सेट स्क्वायर है यह ब्लैक स्टोन बैटल आदि रंगों में इसके स्ट्रिप कलर हैं यह एक टचस्क्रीन स्मार्ट वॉच है और साथ ही साथ यह 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंस भी है यह वॉच मेल और फीमेल दोनों लोग पहन सकते हैं इसकी चौड़ाई 40mm और इसकी ऊंचाई भी 40mm है इसकी मोटाई 12 एमएम है इसमें एक्सेलेरो मीटर और एंबिएंट लाइट सेंसर दिया हुआ है इसमें लिथियम पॉलीमर बैटरी लगी है उसका बैटरी लाइफ 2 घंटे चार्ज करने पर 5 दिन तक बैकअप देता है यह ब्लूटूथ 4.0 वर्जन पर वर्क करती है इसमें एनएफसी कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है इसका डिस्प्ले टाइप एमोलेड है यह बहुत ही अच्छी क्वालिटी का डिस्प्ले देती है इसमें भी स्टेप काउंट हार्ट रेट मॉनिटर डेट एंड टाइम डिस्प्ले है यह इंग्लिश लैंग्वेज को सपोर्ट करती है इसे आप फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं।



HuaweI watch gt 2e

  • HuaweI watch gt 2e - यह बाजार में बिकने वाली बहुत ही आकर्षक घड़ी है इसमें 35 एमएम का डिस्प्ले साइज दिया गया है जोकि राउंड शेप में है और साथ ही साथ इसमें डिस्प्ले के लिए एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो बहुत ही साफ चित्र दिखाता है यह हवाई कंपनी द्वारा तैयार किया गया है इसके डायल का कलर ब्लैक है तथा यह stainless-steel से बना हुआ है और यह वॉच भी एक टच स्क्रीन वॉच है यह भी 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंस है इसकी चौड़ाई 53 एमएम और हाइट फुट 6mm है इसकी मोटाई 10.8 एमएम है इसका वजन 03 ग्राम है यह एंड्रॉयड 4.4 और इसके बाद वाले वर्जन पर कांटेक्टेबिलिटी इसकी है और यह आईओएस के साथ भी कनेक्ट हो जाती है इसमें नोटिफिकेशन के लिए लाइट भी दी गई है यह s.m.s. ईमेल कैलेंडर और सोशल मीडिया के एसएमएस को दिखाने का कार्य भी कर सकती है यह एक बार चार्ज करने पर 14 दिन से अधिक का बैकअप देती है इसमें वेदर दिखाने का ऑप्शन भी है या नहीं हमें से मौसम की जानकारी भी ले सकते हैं इसमें अलार्म स्टॉपवॉच फ्लैशलाइट और एक नया फीचर फाइंड माय फोन यानी हमारा फोन यदि कहीं रुक जाता है तो यह हमारे फोन को भी कॉल कर सकती है इसमें कॉल फंक्शन भी है इससे हम बिना फोन को उठाएं वॉच की सहायता से ही कॉल कर सकते हैं यह ब्लूटूथ 5.1 वर्जन को भी सपोर्ट करती है और साथ ही साथ इसमें जीपीएस भी दिया गया है जिससे हम अपनी लोकेशन देख सकते हैं इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की दी गई है और इसमें दो बटन दिए हुए हैं इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन भी है यह बहुत ही उपयोगी घड़ी है


One plus watch 



  • One plus watch - यह वनप्लस कंपनी द्वारा बनाई गई स्मार्ट वॉच यह एंड्रॉयड सिक्स पॉइंट जीरो ओएस पर कांटेक्टेबिलिटी इसकी है साथ ही साथ में डिस्प्ले के लिए एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है यह पुरुष और महिला दोनों पहन सकती हैं यह ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध है यह ip68 वॉटर रेजिस्टेंट है इसका डायल stainless-steel से बना हुआ है इसकी चौड़ाई 46 पॉइंट 4 एमएम इसकी ऊंचाई 46.4 एमएम तथा इसकी मोटाई 10.9 एमएम है और इसका वेट भी बहुत कम है इसका वेट है 45 ग्राम तथा इसमें spo2 और हार्ट रेट अकाउंट करने के लिए सेंसर दिया गया है इसकी बैटरी लाइफ भी बहुत अच्छी है यह एक बार चार्ज करने पर 14 दिन का बैकअप देती है इसके साथ चार्जर भी आता है इसमें कॉल फैसिलिटी भी है यानी इस घड़ी में हम कॉल भी कर सकते हैं इसमें जीपीएस भी दिया हुआ है और यह मैसेज को भी सपोर्ट करती है इसमें हम अपने मोबाइल पर आने वाले मैसेज वॉच में देख सकते हैं यह ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाली वॉच है इसमें भी 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है यह स्मार्ट वॉच हमारे स्टेप काउंट ही कर सकती है हार्ट रेट भी मॉनिटर करके हमें बताती है इसमें अलार्म का क्लॉक भी दिया हुआ है यानी इतनी सारी खूबियां हमें एक ही वॉच में मिल रही है वह भी बहुत ही कम कीमत पर इसे आप हम अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Moto 360 sport smartwatch

  • Moto 360 sport smartwatch- यह बहुत ही देखने में सुंदर स्मार्ट वॉच है यह मोटरोला की तरफ से तैयार की गई है यह देखने में बहुत ही सुंदर वॉच है यह राउंड शेप में आती है इसमें स्पोर्ट्स मोड दिया गया है यह इनडोर तथा आउटडोर दोनों एक्टिविटी के लिए उपयोग की जा सकती इसकी मोटाई 11.5 एमएम है और इसका वजन 54 ग्राम है इसमें एक्सीलरोमीटर एंबिएंट लाइट सेंसर हार्ट रेट सेंसर अल्टीमीटर सेंसर दिया गया है डस्ट फॉर वॉटर रेजिस्टेंस हैसे कनेक्ट होने वाली वॉच है इसकी रैम 512 एमबी की दी है और इसकी प्रोसेसर स्पीड 1.2 गीगा हर्ट है यह Snapdragon processor पर चलती है इसकी रैम भी बहुत तेज है उसमें 4GB इंटरनल मेमोरी दी गई है एंड्रॉयड 4.3 प्लस कॉम्पेक्टबल है। स्मार्ट वॉच में टचस्क्रीन दिया गया है साथ ही साथ दो माइक्रोफोन में दिए गए हैं जो हमें बात करने में उपयोग होते हैं इससे बहुत ही क्रिस्प एंड क्लियर वॉइस ट्रांसफर होती है इसके साथ चार्जर भी आता है यह ब्लैक कलर में आती है या एंड्रॉयड किसान था आईओएस से भी कनेक्ट हो जाती है उसका प्रोसेसिंग टाइम भी बहुत तेज है इसमें हम मैसेज देख सकते हैं और साथ ही साथ यह हमें मोबाइल पर आने वाले नोटिफिकेशन को भी दिखा दी इसमें अलार्म क्लॉक भी है और यह वाईफाई से भी कनेक्ट हो जाती है।



Post a Comment

और नया पुराने