Facebook SDK

wazirx login process,क्रिप्टो करेंसी क्या है?




क्रिप्टो करेंसी क्या है

क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है जो एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है इस करेंसी में एक खास कोडिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग होता है जिसके जरिए करेंसी को ट्रांजैक्शन का पूरा हिसाब किताब होता है यह एक कृत्रिम पैसा है जिसे ना हम छू सकते हैं ना देख सकते हैं यह अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भौतिक स्वरूप नहीं होता यह एक डिजिटल करेंसी है इससे हम आम मुद्रा की तरह ही सामान खरीद सकते हैं क्रिप्टो करेंसी होती है  इसके लिए हमें इंटरनेट का उपयोग करना होता है क्योंकि यह ऑनलाइन ही होती है


शेयर बाजार को तो आप लोग भली-भांति जानते हैं इसमें विभिन्न प्रकार की कंपनिया होती हैं जो कि शेयर बाजार में लिस्टेड होती हैं उन कंपनियों में लोग पैसा लगाकर या अपनी शेयर खरीद कर बेचने का काम करते हैं आजकल शेयर मार्केट में भी कई तरह के ऐप आ गए हैं जिनकी सहायता से हम घर बैठे ही शेयर मार्केट में पैसा लगाकर प्रॉफिट कमा सकते हैं और जब चाहे हम अपने शेयर खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं इसमें हमलाइव शेयर के उतार-चढ़ाव के ग्राफ को भी देख सकते हैं

इसी तरह भारत में भी क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत हो गई है यह बहुत पहले ही हो गई थी क्रिप्टो करेंसी भी एक शेयर मार्केट की तरह ही है इसमें भी उतार चढ़ाव होते रहते हैं बाजार भाव बढ़ते घटते रहती हैं रुपए का मूल्य कम या ज्यादा होता रहता है इसमें भी शेयर मार्केट की तरह ही वित्तीय जोखिम होते हैं जैसे कि हम शेयर बाजार में वित्तीय जोखिम देखते हैं भारत में अभी क्रिप्टो करेंसी को लेकर कोई कानून नहीं बना है यदि कानून बनता है तो आप इस ऐप में निवेश कर सकते हैं और आपने निवेश करते समय अपनी जिम्मेदारी और समझदारी से काम लें क्योंकि इसमें वित्तीय जोखिम हो सकता है।


आज हम एक ऐसे app आपकी बात करेंगे जो भारत में क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए बहुत ही उपयोग किया जाने वाला ऐप इस ऐप का नाम wazirx है इस ऐप के माध्यम से हम अपने भारतीय रुपयों से बिटकॉइन्स एथेरियम रिप्पल लीथीयम कॉइन , DENTआदि खरीद सकते हैं तो यह ऐप हमें एक प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है जिसकी सहायता से हम  इनको आसानी से खरीद सकें यह हमें सभी फीचर उपलब्ध कराता है जो हमें क्रिप्टो करेंसी खरीदने और बेचने के लिए आवश्यक होते हैं और साथ ही साथ इस वजीरएक्स ऐप में ग्राहक भी देख सकते हैं कि क्रिप्टो करेंसी का मूल्य कम हो रहा है या ज्यादा हो रहा है इसके माध्यम से हम अपने क्रिप्टो करेंसी को खरीद या बेच सकते हैं और अपना पैसा तुरंत ही इसकी वॉलेट में डाल कर अपना पैसा प्राप्त कर सकते हैं और चाहे तो हम अपने बैंक अकाउंट में भी इस पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं साथ ही साथ ऐसा कहा जाता है कि यह app 100% सिक्योर है।

wazirx app login process wazirx app mein login kaise karen

Step1- सबसे पहले हम साइन इन पर क्लिक करेंगे उसके बाद अगला स्टेप

Step2- इसके बाद हम देखेंगे कि enter your email ID  ऑप्शन में हमें अपनी ईमेल आईडी को डालना होगा जो भी आपकी ईमेल आईडी है उसे जैसा का तैसा डालना होगा इसमें हम वही ईमेल आईडी डालेंगे जो हम उपयोग करते हैं क्योंकि यह लोग इनके समय पासवर्ड भी मांगेगा और बाद में वेरीफाई भी करेगा।

Step 3- ईमेल आईडी डालने के बाद हम आगे बढ़ेंगे उसके बाद एंटर योर पासवर्ड नाम से एक ऑप्शन आएगा इसमें हम अपना पासवर्ड डालेंगे जो भी हम अपना पासवर्ड डालना चाहे हम इसमें डाल सकते हैं ध्यान रहे पासवर्ड हमेशा स्ट्रांग होना चाहिए जिसे आसानी से खोला ना जा सके।

Step 4 - इसके बाद यह अब हमारा ईमेल आईडी वेरीफिकेशन करेगा इस प्रक्रिया में कई बार 15 से 20 मिनट भी लग सकते हैं इसमें एक कोड आएगा जिसके माध्यम से हमारा ईमेल आईडी वेरिफिकेशन हो जाएगा यह प्रक्रिया बहुत ही सरल होती है

Step 5- इसके बाद आगे बढ़ने पर हमें मोबाइल वेरिफिकेशन का ऑप्शन आएगा इसमें हम अपनी 10 अंकों का मोबाइल नंबर डाल देंगे ध्यान रहे मोबाइल नंबर वही डालना जो आपके बैंक से लिंक है तथा वह मोबाइल आप यूज करते हो क्योंकि इस नंबर पर ओटीपी आएगा यदि 10 मिनट तक ओटीपी नहीं आता तो आप रीसेंट ओटीपी पर क्लिक करके फिरसे ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं।

Step 6- इसके बाद कंपलीट योर केवाईसी नाउ का ऑप्शन आता है इसमें हमें अपनी पर्सनल डिटेल यानी डेट ऑफ बर्थ नाम और आधार कार्ड का नंबर पैन कार्ड का नंबर आदि डालने होते हैं इसके बाद हमारा केवाईसी कंप्लीट हो जाता है इसे कंप्लीट होने में कई बार 1 दिन से अधिक का समय भी लग सकता है क्योंकि यह बैंक से कंप्लीट होता है। इसके साथ-साथ आपको अपनी डॉक्यूमेंट भी स्कैन करके भेजने पड़ते हैं जैसे की आधार कार्ड की फोटो इसके साथ ही आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भी डालना पड़ेगा आप जिस भी बैंक अकाउंट से इसे कनेक्ट करना चाहते हैं कर सकते हैं इसके बाद आपको अपनी फोटो खींचना पड़ेगी और उसे अपलोड करना पड़ेगा इसके बाद अपने हाथ में आधार कार्ड और पैन कार्ड को लेकर एक फोटो भी खींचना पड़ेगी उसे भी अपलोड करना पड़ेगा इसके बाद हमारा अकाउंट कंप्लीट हो जाएगा इस तरह हमारा वजीरएक्स अकाउंट कंप्लीट हो जाता है।




यदि और आप जानकारी चाहते हैं इस ऐप के बारे में तो आप यूट्यूब पर भी इसे सर्च कर सकते हैं बहुत सारे वीडियोस  लॉगइन प्रोसेस के बारे में बनी है इनमें से आप देखकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ ही मैं यह बताना चाहता हूं कि आप इस ऐप की टर्म एंड कंडीशन भली-भांति पढ़ लें क्योंकि इसमें वित्तीय जोखिम हो सकता है इससे आपको प्रॉफिट या लॉस हो सकता है इसलिए आप इसमें निवेश करते समय इसकी भली-भांति जानकारी ले ले। और और साथ ही साथ आप विशेषज्ञों से भी इसकी सलाह ले सकते हैं जो इस तरह की ट्रेडिंग करते हैं या शेयर मार्केट के जानकार व्यक्ति हो क्योंकि यह आप पर ही निर्भर करता है कि आपको करना क्या है और यदि जानकारी समझ में नहीं आती तो आप इसमें निवेश ना करें।

इस ऐप में कई तरह के खूबियां हैं -

1 इसमें एडवांस पासकोड सिक्योरिटी का फीचर दिया गया है जिससे आप अपना लेनदेन सुरक्षित कर सकते हैं।

2 यह ऐप आपको एडवांस चार्ट भी प्रोवाइड करता है जिससे आप per minute प्राइस देख सकते हैं और अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं

3 यह ऐप हमें स्मूथ ट्रेडिंग का एक्सपीरियंस भी देता है जिसकी सहायता से हम सरलता पूर्वक ट्रेडिंग कर सकते हैं।

4 यह  हमें इंस्टेंट बाय सेल और आर्डर करने का ऑप्शन प्रोवाइड करता है जिसकी सहायता से हम इंसटेंट बाय सेल कर सकते हैं

5 यह ऐप मोबाइल फ्रेंडली है यानी कि इसे आप मोबाइल में अच्छी तरह से यूज कर सकते हैं यह बिना फंसे कार्य कर सकता है यानी कि इससे मोबाइल हैंग भी नहीं होता और आपका काम भी अच्छे से हो जाता है।

6 यह ऐप फास्ट और सिक्योर है क्योंकि इसमें केवाईसी की जाती है और पूरा अकाउंट वेरीफाई होने के बाद ही आपका अकाउंट पूरा खुलता है


दोस्तों आपको आज की जानकारी कैसी लगी यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप कमेंट कर सकते हैं और लाइक भी कर सकते हैं और आप इसे शेयर करना ना भूले यदि इसमें कोई जानकारी गलत लगे या किसी प्रकार की जानकारी अच्छी लगे तो आप कमेंट कर सकते हैं साथ ही साथ इसे आप शेयर करना ना भूले।



Post a Comment

और नया पुराने