Facebook SDK

BIO SECURE BUBBLE बायो बबल क्या होता है

 

 


BIO BUBBLE (बायो बबल) क्या होता है मीनिंग इन हिन्दी 

बायो बबल एक ऐसा क्षेत्र होता है जो मानव द्वारा निर्मित किया जाता है जो सामान्यतः चारों ओर से बंद होता है इसमें सामान्य व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाता हैं इसमें केवल वही लोगों को प्रवेश दिया जाता है जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होती है और यह बायो बबल कि कुछ खास नियम और कायदे होते हैं इसमें केवल वही लोग जा सकते हैं जो इस बायो बबल का हिस्सा है बाहर का कोई भी व्यक्ति इस बबल के अंदर नहीं जा सकता यदि उसके अंदर जाना है तो उसके पूरे नियमों को मानना होगा जैसे कि उसे 14 दिन 15 दिन का कोरेन टाइन पीरियड पूरा करना होग और साथ ही साथ जब तक उस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती तब तक उसे बायो बबल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा सकता है।

यदि सरल शब्दों में कहें तो यह एक प्रकार का कृत्रिम और आभासी सील्ड एयर लेयर या फिर बुलबुला है जिसके अंदर लोग रहते हैं यह किसी विशेष इवेंट आदि के लिए बनाया जा सकता है अभी हाल ही में ipl क्रिकेट के लिए बायो बबल बनाया गया है इसमें केवल वही लोग उस बबल के अंदर हैं जो इस क्रिकेट मैच में किसी भी तरह से अपना सहयोग देते हो जैसे कि क्रिकेट के खिलाड़ी कैमरामैन और क्रिकेट से जुड़े व्यक्ति में टेक्निकल टीम कुकिंग स्टाफ आदि होते हैं यह व्यक्ति बायो बबल से तब ही बाहर निकल सकते हैं जब उनका इवेंट पूरा हो जाता है या जिस कार्य के लिए वे बायो बबल के अंदर गए हैं वह कार्य जब वह पूरा कर लेते हैं तभी इसके बाहर आने को मिलता है इसके अंदर खिलाड़ी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी नहीं मिल सकती हाल ही में bigg Boss show में भी इसी तरह शूटिंग की गई थी इसमें बाहरी व्यक्तियों को कंटेस्टेंट से मिलने नहीं दिया जा रहा था।


कहां बनाया जा सकता है बायो बबल ?


यह बायो भवन किसी क्रिकेट स्टेडियम फुटबॉल स्टेडियम या फिर किसी होटल में बनाया जा सकता है इसमें बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहता है उसमें होटल के कर्मचारी और क्रिकेट स्टेडियम या फुटबॉल स्टेडियम जहां पर भी यह बनाया जाता है केवल वही कर्मचारी इसके अंदर रहते हैं बाहरी व्यक्ति को उस में प्रवेश नहीं दिया जा सकता और यदि प्रवेश दिया भी जाता है तो उसे 14 दिन कोरनटाइन पीरियड करने के बाद कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होनी आवश्यक है तभी बायो बबल में प्रवेश किया जा सकता है।


क्या बाहर बायो बबल से बाहर आने के बाद पुनः वापस जा सकते हैं ?


जब कोई मेडिकल कंडीशन होती है या कोई विशेष परिस्थिति जिसमें बाहर निकलना आवश्यक ही हो तभी बायो बबल से बाहर निकलने की परमिशन दी जाती है एक बार बायो बबल से निकलने के बाद जब दोबारा वापस जाते हैं तो वह तुरंत वापस नहीं जा सकता उसे कोरोना की जांच करवानी होती है जब तक कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं होती तब तक वे व्यक्ति में बायो बबल में दोबारा प्रवेश नहीं कर सकते इसके नियम बहुत ही कड़े होते हैं क्योंकि इसमें पूरी टीम और बायो बबल से जुड़े लोगों के संक्रमित होने का खतरा रहता है इसलिए दोबारा बाहर जाकर वापस आना बहुत ही कठिन होता है इसमें कोरोना की जांच अनिवार्य रूप से करनी ही होती है इसलिए बायो बबल सबसे सुरक्षित माना जाता है।


क्या पहले भी कभी ऐसे event हुए हैं बायो बबल के अंदर ?

जुलाई 2020 में वेस्ट इंडीज टूर ऑफ इंग्लैंड पहला इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया था तब भी बायो बबल का प्रयोग किया गया था इसी इसी तरह भारत में 2021 में आईपीएल इंडियन प्रीमीयर लीग मैं भी बायो बबल के अंदर क्रिकेट खेला गया पर अभी यह टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया जिस की तिथि आगे दी जाएगी।


क्या फिल्में भी बायो बबल के तरीके से शूटिंग हो सकती है ?


कुछ फिल्म निर्माता आईपीएल की तरह अपनी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए बायो बबल बनाना चाहते हैं क्योंकि इसमें बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश मिलता नहीं है केवल फिल्म से संबंधित कलाकार निर्देशक और अन्य टेक्निकल टीम ही साथ में रहती है और बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश रहता नहीं इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बिल्कुल नहीं होता इस तरह फिल्में एक वातावरण में रहकर सूट की जा सकती है हालांकि अभी इस तरह का प्रयोग किया नहीं गया परंतु कुछ फिल्म मेकर यह चाहते हैं कि बायो बबल बनाकर अपनी फिल्मों की शूटिंग की जा सके क्योंकि इस समय कोविड-19 और लॉक डाउन की वजह से फिल्मों की शूटिंग और बड़े आयोजनों को परमिशन नहीं मिल रही है इस वजह से फिल्ममेकर बायो बबल में शूटिंग करना चाहते हैं एक तरह से यह सिक्योर भी है।


तो दोस्तों आज की टॉपिक में बस इतना ही और इसमें कोई और जानकारी यदि आप देना चाहें तो कमेंट बॉक्स में इसकी जानकारी दे सकते हैं और यह भी बता सकते हैं कि यह blog आपको कितना पसंद आया कृपया कमेंट जरुर करें जिससे हमें आप आपकी पसंद या नापसंद के बारे में जानकारी मिल सके। और यदि कोई त्रुटि हो तो बताएं। plese share
धन्यवाद

Post a Comment

और नया पुराने