Facebook SDK

 Digitel Locker Kya Hai



आज हम नई पोस्ट डाल रहे जिसमें हम डिजिटल लॉकर क्या है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे डिजिटल लॉकर एक डिजिटल इंडिया अभियान है यह हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में लांच किया था इस डिजिटल लॉकर की खास बात यह है कि इसमें आप डाक्यूमेंट्स सेव कर सकते हैं और जरूरत पड़ने के समय आप दुनिया में किसी भी जगह इन डाक्यूमेंट्स को आप देख सकते हैं और चाहे तो प्रिंट्स भी निकाल सकते हैं और साथ ही साथ यह डाक्यूमेंट्स सरकारी उपयोग के लिए भी सुरक्षित हैं डिजिटल लॉकर एक लॉकर की तरह ही है जैसे हम बैंक में कुछ जरूरी सामान जैसे ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्री जमीन आदि के कागज रखते हैं और उन्हें बैंक के लॉकर में सुरक्षित रख देते हैं उसी तरह डिजिटल लॉकर में यह सभी डाक्यूमेंट्स हम डिजिटल फॉर्म में सेव कर सकते हैं और उनका उपयोग कर सकते हैं इस डिजिटल डॉक्यूमेंट की सबसे अच्छी बात यह है कि हम सरकारी ऑफिस में इन्हें ई-मेल के जरिए भी भेज सकते हैं बैंक रेलवे आदि में भी हम इनको दिखाकर अपना काम करा सकते हैं इस डिजिटल लॉकर के आ जाने से डॉक्यूमेंट को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने का झंझट ही खत्म हो जाता है और इनके घूमने का भय भी हमें नहीं होता इसे आप अपने मोबाइल में या लैपटॉप में सेव करके रख सकते हैं इसमें कोई शुल्क भी हमें नहीं देना पड़ता यह सभी भारतीयों के लिए फ्री है इसके लिए बस हमें इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता होती है
तो आइए हम जानते हैं अकाउंट कैसे बनाएं-

अकाउंट बनाने के लिए हमें सबसे पहले डिजिटल लॉकर की वेबसाइट पर जाना होगा digilocker.gov.inइसके बाद हमें वेबसाइट के राइट साइड पर साइन अप करना 
  1. नय इसके बाद एक नया पेज हमारे सामने ओपन होगा इस पेज पर हम अपना मोबाइल नंबर डालेंगे
  2. उसके बाद यह हमें एक ओटीपी भेजेगा और वह ओटीपी उसी नंबर पर आएगी जो मोबाइल नंबर हमने उस में डाला है उसके बाद हम ओटीपी डालकर आगे बढ़ाएंगे
  3. इसके बाद हम यूजर नेम और पासवर्ड सेट करना होगा जो भी हम यूजर नेम और पासवर्ड बनाना चाहे इसमें हम बना सकते हैं
  4. इसके बाद हमारा डिजिटल लॉकर तैयार हो जाता है इस्तेमाल के लिए

डॉक्यूमेंट को कैसे सेव करें

हमें अपनी डॉक्यूमेंट को डिजी लॉकर में सेव करने के लिए अपने डाक्यूमेंट्स को मोबाइल या स्केनर की सहायता से स्कैन करना होगा और वह इमेज बहुत ही क्लियर होना चाहिए उसके बाद हम इस इमेज को डीजीलॉकर में सेव कर सकते हैं

step by step>>>>>>>>
  • सबसे पहले डिजिटल लॉकर पर हम लॉगइन करेंगे
  • उसके बाद हम साइड के लेफ्ट तरफ अपलोड डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करेंगे और हम जो भी डॉक्यूमेंट डालना चाहते हैं उसकी इमेज डाल देंगे
  • उसके बाद अपने डॉक्यूमेंट के बारे में हम एक छोटा सा डिस्क्रिप्शन डाल देंगे
  • के बाद हम अपलोड पर क्लिक करके अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकते हैं

डिजिटल लॉकर के फायदे

  1. डिजिटल लॉकर पर हम अपने बहुत से डॉक्यूमेंट सेव कर सकते हैं
  2. Digital locker मैं हम 50MB तक के डॉक्यूमेंट ही अपलोड कर सकते हैं और साथ ही साथ हम इसमें अपने डाक्यूमेंट्स का फोल्डर भी बना सकते हैं
  3.  इसमें हम अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स को एक साथ एक फोल्डर में रख सकते हैं
  4. रेल यात्रा के दौरान वेरिफिकेशन के समय हम डिजिटल लॉकर के डाक्यूमेंट्स को दिखा सकते हैं
  5. Digital locker मैं हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी सेव कर सकते हैं और जरूरत के समय हम ट्रैफिक पुलिस को इस को दिखा कर आगे जा सकते हैं
  6. इस digital locker में हम अपने अलग-अलग राज्यों में बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंस अपनी वाहनों का रजिस्ट्रेशन (rc) को रख सकते हैं
  7. और साथ ही साथ हम डिजिटल लॉकर में अपने 10वीं 12वीं की अंकसूची की प्रतियां भी रख सकते हैं इसके लिए हमें ऑनलाइन ही अपना रोल नंबर डालकर इनका कॉपी प्राप्त हो जाता है सीटेट और नेट जैसी बड़ी परीक्षाओं के रिजल्ट्स भी हम डिजिटल लॉकर में सेव कर सकते हैं इसमें आधार कार्ड की जरूरत होती है
  8. इसमें हम सीबीएसई ,सीटेट आदि की मार्कशीट की कॉपी भी सुरक्षित रख सकते हैं इसके लिए हमें रोल नंबर और अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा।

सुरक्षा- इसमें हमें सुरक्षा का लाभ भी मिलता है क्योंकि डिजिटल रूप में रखी चीजों के गुमने और चोरी होने का भय हमें नहीं होता और साथ ही साथ यह ऑनलाइन हैकिंग आधी से भी सुरक्षित होती है क्योंकि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा इसे देखरेख एवं सुरक्षित किया जाता है जिस प्रकार हमारा आधार कार्ड सुरक्षित होता है उसी तरह डिजिटल लॉकर में भी रखी गई निजी जानकारियां सुरक्षित होती हैं बसंती हम अपना यूजर नेम और पासवर्ड किसी के साथ शेयर नहीं करें तो इस तरह आज के समय डिजिटल लॉकर बहुत ही उपयोगी है इसे आप जरूर बनाएं और उपयोग करें


तो दोस्तों आज की पोस्ट आपको कैसी लगी और यदि इसमें कोई सुधार चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें और और यदि आप कोई और जानकारी देना चाहते हैं या अगली पोस्ट किस बारे में हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें

Thank you

Post a Comment

और नया पुराने