Facebook SDK

Best niche for blogging



दोस्तों आज हम बात करेंगे ब्लॉगर और वर्डप्रेस पर टॉपिक्स के बारे में  आज मैं आपको ऐसे 10 टॉपिक बताने वाला हूं जो इंटरनेट पर बहुत अधिक सर्च किए जाते हैं और लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं
 वर्डप्रेस और ब्लागर जैसे प्लेटफार्म पर अपने आर्टिकल डाल सकते हैं परंतु एक समस्या यह आती है कि कौन सा सब्जेक्ट चुना जाए या कहे तो कौन सी niche (topic) चुनी जाए इस समस्या का हल आपको इस ब्लॉग पर मिल जाएगा क्योंकि मैं आपको टॉप 10 niche बताने वाला हूं जो ब्लॉगिंग ब्लॉगर पर बहुत ही अधिक पसंद की जाती हैं
दोस्तों आजकल ब्लॉगर पर बहुत ही अधिक कॉन्पिटिशन बढ़ चुका है इसलिए हमें समय-समय पर अपडेट रहना चाहिए नहीं तो हमारे ब्लॉक पर ट्राफिक कम आएगा दोस्तों सबसे पहले तो आप उस टॉपिक को चुने जो आप को सबसे अधिक बेहतर लगे यानी कि जिस सब्जेक्ट के बारे में आपकी पकड़ अच्छी है या कहें तो आपको सब्जेक्ट के विषय में बहुत अधिक जानकारियां आप उस विषय में ब्लॉग लिख सकते हैं क्योंकि यदि आपका पसंदीदा विषय नहीं होगा तो आप उस टॉपिक के बारे में उतने अच्छे ढंग से जानकारी नहीं लिख सकते इसलिए ब्लॉग लिखते समय सबसे पसंदीदा विषय को चुने। तो आइए हम जानते हैं 

top 10 niche, Best niche for blogging top 10 topic

for blogging

(1) food-आप कुकिंग से संबंधित सभी जानकारी इस ब्लॉग में लिख सकते हैं यह नीच बहुत ही पसंद की जाती है लड़का हो या लड़की सभी लोग इसको पढ़ते हैं इस नच में आपको कुकिंग की पूरी प्रोसेस बताना होगा कि खाना कैसे बनता है और कौन से देश में क्या खाया जाता है उदाहरण के लिए भी भारत में अलग-अलग राज्यों में लोक कौन से व्यंजन पसंद करते हैं और उन्हें कैसे तैयार किया जाता है इन सब की पूरी जानकारी आप अपने ब्लॉक में लिख सकते हैं इसके साथ-साथ आप चाहे तो यूट्यूब पर अपना वीडियो भी बना कर डाल सकते हैं क्योंकि ब्लॉक के साथ-साथ आजकल लोग वीडियो यूट्यूब पर भी बहुत वीडियोस देखते हैं कुकिंग एक ऐसा टॉपिक है जिसमें रोज नई तरह की चीजें इन्वेंट होती हैं आप उनकी जानकारी एकत्र करें और साथ ही साथ उनके बनाने की विधि और उनमें क्या मशीनों उपयोग होती हैं इन सब की जानकारी इकट्ठा करके आप अपने ब्लॉक पर लोगों को बताएं क्योंकि इससे लोगों को बहुत फायदा होता है और वह आपके ब्लॉक से पढ़कर घर पर भी बनाने का प्रयास करते हैं

(2) fitness topic- आजकल फिटनेस से संबंधित न्यूज़ या सब्जेक्ट को बहुत अधिक इंटरनेट पर सर्च किया जाता है लोग अपनी सेहत को सुधारने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपने ब्लॉक में फिटनेस से संबंधित सभी जानकारियां एकत्र करके लिख सकते हैं और साथ ही साथ आप उन्हें यह भी जानकारी दे सकते हैं कि कौन सी एक्सरसाइज करना चाहिए महिलाओं के लिए कौन सी एक्सरसाइज अच्छी है पुरुषों के लिए कौन सी एक्सरसाइज अच्छी हैं आप चाहे तो फोटो डाल कर भी अपनी एक्सरसाइज के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी भी दे सकते हैं

(3)लाइफ स्टाइल टॉपिक(life style topic)-lifestyle niche में आप lifestyle से संबंधित जानकारी लिख सकते हैं इसमें आप ब्यूटी प्रोडक्ट और फैशन से संबंधित नई नई जानकारी सेलिब्रिटी के संबंध में जानकारियां आदि लिख सकते हैं

(4) Traveling-travelling niche- में आप ट्रैवलिंग से संबंधित जानकारियां लिख सकते हैं किस जगह ट्रैवल करें या वर्ल्ड में हम किस जगह जा सकते हैं और तरह तरह के अनुभव आप लिख सकते हैं यदि आप स्वयं ट्रैवल करते हैं तो अपने अनुभव भी शेयर कर सकते हैं साथ ही साथ अपने ब्लॉग पर यह भी बता सकते हैं कि कौन सी जगह जाने के लिए सबसे अच्छी है और उस जगह में कौन-कौन सी खास बातें है उदाहरण के लिए नदियां झरने पहाड़ समुद्र आदि आप देशों से संबंधित जानकारियां इसमें लिखें और वहां के बारे में पूरी जानकारी देते हुए वहां की कुछ तस्वीरें में डाल सकते हैं

(5)  repairing home electronic items- टॉपिक में आप घरेलू विद्युत उपकरणों के विषय में जानकारियां लिख सकते हैं और उन्हें उपयोग कैसे करें और यदि वह खराब हो जाते हैं तो उनकी मरम्मत कैसे करें इस विषय में आप गाइडेंस दे सकते हैं और साथ ही साथ उन में क्या खराबी आती है और उनके पार्ट्स कहां पर मिलते हैं यह सभी जानकारी आप लिख सकते हैं यह दोस्तों बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक है क्योंकि लोगों के घरों में वस्तुएं खराब होती रहती हैं और लोग इसे इंटरनेट पर बहुत सर्च करते हैं जैसे कि हाउ टू रिपेयर कार हाउ टू रिपेयर television और भी कई तरह की चीजें जो हमारे घरों में उपयोग की जाती है

(6) self defense- टॉपिक में आप सेल्फ डिफेंस से संबंधित जानकारी दे सकते हैं यह blog बहुत ही पसंद किया जाता है साथ ही साथ इस टॉपिक के कई फायदे हैं इससे महिलाएं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग घर पर ही ले सकती हैं और जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग कर सकती हैं इसमें आप तरह-तरह के टिप्स एंड ट्रिक्स बताएं जो किसी भी व्यक्ति को जरूरत के समय काम आ जाए और वह अपनी जान बचा पाए दोस्तों सेल्फ डिफेंस टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है यह टॉपिक स्कूल के बच्चों से लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों तक को काम आएगा।

(7) city guide-इस टॉपिक में आप आप कोई भी शहर के बारे में कहां-कहां घूमे किस जगह जाएं उस शहर में कौन सा मार्केट किस चीज के लिए है यह सब जानकारी आप इस ब्लॉक में डाल सकते हैं और चाहे तो इसके आप वीडियो भी बना कर अपने ब्लॉग पर डाल सकते हैं यह भी बहुत अच्छा टॉपिक है क्योंकि लोग नए शहर में जाने से पहले आपका ब्लॉग पढ़कर या वीडियो देखकर जा सकते हैं

(8) पेंटिंग -आप इस टॉपिक पर भी बहुत कुछ लिख सकते हैं इसमें आप नए-नए पेंटिंग के तरीके या स्केचेस और नए नए पेंटिंग जो अभी-अभी देशों में बनाए जाने लगे हैं या फिर क्षेत्रीय पेंटिंग जैसे बिहार की मधबनी पेंटिंग आदि इस तरह से हम इसमें जानकारियां डाल सकते हैं और साथ-साथ हम पेंटिंग करते समय जिन वस्तुओं की जरूरत होगी उनकी जानकारी भी दे सकते हैं जैसे पेंटिंग ब्रश कलर्स और भी बहुत कुछ कौन सी चीज किस जगह मिलेगी कैनवास कहां से लें पेंटिंग के लिए स्टैंड कहां से लें इस तरह की चीज आप अपने ब्लॉग मे डाल सकते हैं

(9) art & craft- आप इस टॉपिक में आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स के संबंध में जानकारियां लिख सकते हैं आप इसमें लगने वाले सामान और उन्हें कहां से खरीदें इसके बारे में भी लिख सकते हैं और साथ ही साथ आप इसमें स्टेप बाय स्टेप फोटो लगाकर और विस्तृत लिख कर भी लोगों को आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स की जानकारी दे सकते हैं यह बहुत ही पसंद किया जाने वाला टॉपिक है क्योंकि बेकार पड़ी चीजों से भी लोग तरह-तरह की सुंदर चीजें बना सकते हैं इसलिए आप इस टॉपिक पर जानकारियां जरूर लिखें यदि आपको यह टॉपिक पसंद है तो

(10) product reviews- इस टॉपिक पर आप बाजार में बिकने वाले तरह-तरह के प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारियां लिख सकते हैं और अपनी जानकारी अपना मत प्रस्तुत कर सकते हैं कि यह प्रोडक्ट हमारे लिए लाभदायक है या नहीं और इन के विषय में आप यह भी लिख सकते हैं कि इन्हें किसने बनाया और इनका उपयोग किस लिए किया जाता है मतलब उस प्रोडक्ट की संपूर्ण जानकारी उपभोक्ता को दी जाती है जो प्रोडक्ट भविष्य में खरीद सकता है यह भी एक बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है चाहे तो आप प्रोडक्ट रिव्यू का वीडियो भी बना सकते हैं आपने यूट्यूब पर मोबाइल फोंस लैपटॉप और भी इलेक्ट्रॉनिक चीजों के प्रोडक्ट रिव्यू देखे होंगे तो आप को यदि इस विषय में इंटरेस्ट है तो आप इस टॉपिक पर ब्लॉक लिख सकते हैं

तो दोस्तों आज की टॉपिक में बस इतना ही और इसमें कोई और जानकारी यदि आप देना चाहें तो कमेंट बॉक्स में इसकी जानकारी दे सकते हैं और यह भी बता सकते हैं कि यह ब्लॉक आपको कितना पसंद आया कृपया कमेंट जरुर करें जिससे हमें आप आपकी पसंद या नापसंद के बारे में जानकारी मिल सके। और यदि कोई त्रुटि हो तो बताएं।
धन्यवाद

Post a Comment

और नया पुराने